हिसार

विंग कमांडर साहिल गांधी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, पूरा हिसार शहर उमड़ा अंतिम विदाई पर

हिसार,
विंग कमांडर साहिल गांधी का पार्थिव शरीर वीरवार सुबह हिसार पहुंचा। उनके शव को हेलीकॉप्टर के जरिये हिसार एयरपोर्ट पर लाया गया। इसके बाद शव को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रख गया। सुबह 10:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा पीएलए से आरंभ हुई। भारी संख्या में लोग हिसार के वीर सपूत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सेक्टर 16/17 स्थित शमशानघाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। साहिल की पत्नी हिमानी अपने बेटे रियान के साथ यूके से तथा साहिल के भाई नितिन गांधी अपनी पत्नी रिके के साथ स्विटजरलैंड से कल हिसार पहुंचे थे।

गणमान्य व्यक्तियों ने दी श्रद्धांजलि
गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से विंग कमांडर साहिल गांधी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उनको श्रद्धांजलि देने के हिसार के आईजी अमिताभ ढिल्लो, उपायुक्त अशोक मीणा, एसपी शिवचरण शर्मा, सांसद दुष्यंत चौटाला, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, मेयर गौतम सरदाना, विधायक डा. कमल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनियां, पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन, भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट, गायत्री यादव, जिला महामंत्री सुजीत कुमार, निगरानी समिति के लोकसभा प्रभारी मनदीप मलिक, कृष्ण बिश्नोई, प्रवीण जैन, अशोक मग्गु सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बंगलूरू में एयर शो के दौरान विमान हादसे में गई थी जान
उल्लेखनीय है कि बंगलूरू में 20 से 24 फरवरी तक एयर शो का आयोजना होना था। इसके चलते पूर्वाभ्यास चल रहा था। इसी अभ्यास के दौरान दो विमान आपस में टकरा गए, जिसमें दो पायलट घायल हुए थे और विंग कमांडर साहिल गांधी की मौत हो गई थी।

Related posts

कार और बाइक की टक्कर में एक गंभीर

आदमपुर तहसीलदार व जेल वार्डन रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

कलियुग : पोते ने दादा को झूठे रेप के केस फंसाया, 5 लाख ऐंठे

Jeewan Aadhar Editor Desk