आदमपुर (अग्रवाल)
गांव किशनगढ़ में युवा संगठन के तत्वावधान में डा. सुभाष चंद्रा फाउंडेशन व नेहरु युवा केंद्र के सहयोग से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि अश्विनी यादव ने रिबन काटकर किया। पहले दिन नेशनल कबड्डी के मुकाबले में 24 टीमों के 230 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
कबड्डी में कैथल के गांव रोहेड़ा की टीम विजेता बनी जबकि सोनीपत के गांव रिढ़ाना की टीम उपविजेता बनी। अतिथि मनजीत बैनीवाल, दारा सिंह राव, भजनलाल सहारण, भानीराम व कृष्ण सहारण ने विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता को 61 सौ रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. सुभाष चंद्रा फाऊंडेशन के खेल इंजार्च सूबे सिंह बैनीवाल, कोच अनु बिश्नोइ, प्रियंका, कंचन बिश्नोई, अंकित बैनीवाल व लक्ष्मण रावत ने निभाई। इस मौके पर प्रधान शीलू नैन, कुलदीप बिश्नोई, विजय शर्मा, मनदीप, मनजीत, सज्जन, पंकज, विक्रम, राहुल, विनय, अजय, दीपक आदि मौजूद रहे।