हिसार

रोडवेज कर्मचारियों की प्रताडऩा के खिलाफ तालमेल कमेटी ने चलाया जागरूकता अभियान

हिसार,
रोडवेज कर्मचारियों की जायज समस्याओं के समाधान करने की मांग पर किए गए आंदोलन के कारण कर्मचारियों के नाजायज तबादले करने के विरोध में हिसार डिपो की तालमेल कमेटी ने इश्तिहार बांट कर जागरूकता अभियान शुरू किया। तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रमेश माल, राजबीर पेटवाड, राजकुमार चौहान व महेन्द्र माटा ने बताया कि पिछले दिनों रोडवेज तालमेल कमेटी ने 13 दिन तक धरना व भूख हड़ताल की, जिसके चलते यातायात प्रबंधक के माध्यम से डिपो महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी से बात की। इस बातचीत के दौरान महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी की सभी मांगों को जायज मानते हुए तयबद्ध समय में उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही जीएम ने आश्वासन दिया था कि किसी भी कर्मचारी पर किसी तरह की प्रताडऩा की कार्रवाई नहीं होगी। इसके बावजूद महाप्रबंधक ने वादाखिलाफी करते हुए रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता राजपाल नैन, राजू बिश्नोई, सूरजमल पाबड़ा, अरूण शर्मा व रमेश यादव के खिलाफ मुख्यालय को अर्ध सरकारी पत्र लिख दिया, जिसके चलते इन नेताओं का दूर-दराज के डिपूओं में तबादला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से कर्मचारियों की आवाज दबने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या नियमानुसार सही समय पर एसीपी का लाभ, वार्षिक इंक्रीमेंट, सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को व सर्विस के दौरान मौत चुके कर्मचारियों के परिवार को वित्तीय लाभ की मांग करना क्या गैर कानूनी या अनुशासनहीनता है अगर ये सही है तो कर्मचारियों पर उत्पीडऩ की कारवाई क्यों की गई। उन्होंने कहा कि तबादलों को लेकर कर्मचारियों में काफी रोष है। उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक की उत्पीडऩ की कार्यवाही के विरोध में 8 दिसंबर को सांकेतिक धरना दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी तबादले रद्द नहीं किए तो 10 दिसंबर को 2 घंटे हिसार का चक्का जाम रहेगा, जिसकी जिम्मेवारी रोडवेज प्रशासन व डिपो महाप्रबंधक की होगी।

Related posts

8 महिला पहलवानों का जूनियर नैशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन : जसबीर सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

धर्म परिवर्तन बना बड़ा हथियार, अब 300 परिवारों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

हिसार में एक ही परिवार के 5 सदस्यों सहित 9 नये संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 170 पर