हिसार

हिन्दुस्तानी ने उपायुक्त को सौंपा राजीव नगर में डंपिंग स्टेशन बनाने से रोकने सहित अन्य मांगों का पत्र

उपायुक्त ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

हिसार,
जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी को राजीव नगर से डंपिंग स्टेशन बनाने से रोकने, राजीव नगर से सातरोड़ तक सडक़ बनाने, महावीर कालोनी जलघर की दीवारों को ऊंचा कंकरीट का मजबूत बनाने, जलघर की सफाई करवाने, राजीव नगर क्षेत्र में पार्क व सामुदायिक केंद्र, पुलिस चौकी बनाने, स्ट्रीट लाइटें लगवाने आदि मांगो का पत्र सौंपा। उपायुक्त ने हिन्दुस्तानी को उचित व शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
राजेश हिन्दुस्तानी ने उपायुक्त को बताया कि वे 1687 दिनों से सत्याग्रह धरना दे रहे हैं। उन्होंने लंबे संघर्ष के बाद महावीर कालोनी जलघर में पानी पहुंचाने वाली पेयजल नहर को करवाया जब उन्होंने पीने के पानी में गंदगी, मृत जीव आदि मिलते व पड़े देखे तो कडक़ती धूप में नहर पर ही धरने पर बैठ गए थे। उनके संघर्ष के बाद पेयजल नाला कवर हुआ और अब लोगों को साफ पानी मिल रहा है और वे बीमारियों से बच रहे हैं। हिन्दुस्तानी ने बताया कि धरने के दौरान उन्हें अनेक षडय़ंत्र, हमले व मुसीबतें झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने कभी अपने कदम पीछे नहीं हटाए और लोगों की मांगों व समस्याओं को दूर करवाने के लिए गर्मी, सर्दी, बरसात तथा अन्य विपरीत परिस्थितियों में भी अपना संघर्ष जारी रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इतने लंबे समय से धरना देने के बावजूद जनहित की जायज मांगों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा जबकि वे अपने निजी स्वार्थ लिए कुछ भी नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वे लोगों के हित की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि उनका सरकार व प्रशासन में उनका विश्वास बना रहे। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्रवासी अजीत सिंह, औमप्रकाश, मुकेश सैनी व एडवोकेट राजेश गोयल आदि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वे निगम आयुक्त से भी मिलने गए थे लेकिन व्यस्तता के चलते वे नहीं मिले। वहीं राजीव नगर में राजेश हिन्दुस्तानी का धरना निरंतर जारी है और लोग काफी संख्या में समर्थन देने पहुंच रहे हैं।

Related posts

मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह संपन्न

बढ़ती गुंडागर्दीे : युवक पर जानलेवा हमला करके छीना मोबाइल

Jeewan Aadhar Editor Desk

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने पक्षियों के लिये बांटे सैंकड़ों सकोरे