हिसार

डीएचबीवीएन अपने ग्राहकों को देगा परिवार पहचान-पत्र बनाने की सुविधा

हिसार,
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार शहर, सिविल लाईन, सातरोड़, आदमपुर, अग्रोहा, बालसमंद, हांसी, नारनौंद, बास तथा सिसाय में ग्राहक सहायता केंद्रों पर अपनी विधुत सेवाओं के साथ-साथ परिवार पहचान-पत्र अपडेट करने की भी सुविधा ग्राहकों को देंगे, इसके लिए अधीक्षक अभियंता द्वारा हिदायतें जारी कर दी गई हैं। इन सभी कार्यालयों पर ग्राहकों को यह सुविधा फ्री दी जाएगी।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि परिवार पहचान-पत्र राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और राज्य सरकार शत-प्रतिशत परिवार अपडेशन के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि योजना में शेष बचे परिवार भी अपना परिवार पहचान-पत्र जल्द अपडेट करवाएं क्योंकि भविष्य में सरकार की सभी योजनाएं व सेवाएं इससे जोड़ी जाएंगी। इससे पूर्व वीएलओ, शिक्षा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा आंगनवाड़ी कर्मी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 66 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत परिवारों ने अपने परिवार पहचान-पत्र अपडेट करवा लिए हैं।

Related posts

हिसार में 24 साल की युवती मिली मृत, पैरों पर चोट के निशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री के जेठ का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे भारी संख्या में लोग

Jeewan Aadhar Editor Desk

जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए समय की पाबंदी नहीं : उपायुक्त