हिसार,
हरियाणा में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। धुंध पड़नी शुरू हो गई है, लेकिन अब बारिश होने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यलाय के मौसम वैज्ञानिक मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश में बारिश हो सकती है। उत्तरी हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे सावधानी बरतें।