हिसार

कंवारी गांव में दौड़ प्रतियोगिता 29 को

हिसार,
शहीद कृष्ण कुमार की याद में नजदीकी गांव कंवारी में 29 अक्टूबर सांयकाल को प्रथम दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन युवा संगठन कंवारी व ग्राम पंचायत के सयुंक्त तत्वावधान में होगा।
प्रतियोगिता के आयोजक युवा संगठन कंवारी सदस्य अशोक व पुनीत दुहन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत कंवारी के सरपंच भूप सिंह होंगे जबकि अति-विशिष्ट अतिथि संजय दुहन नंबरदार होंगे। उन्होंने बताया कि वजीर जाखड़ व प्रीतम श्योराण विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजक समिति सदस्य अमित उर्फ कोकी दुहन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 1600 मीटर की दौड़ कराई जाएगी जिसके विजेताओं को आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 5 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वाले व दौड़ में 4 से 20 नंबर तक आने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के गांवों के होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन व मास्क का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इंट्री फीस 50 रूपये होगी और इंट्री दोपहर 12 से 2 बजे तक ली जाएगी।

Related posts

राज्यसभा सांसद चुने जाने पर सोनाली सिंह ने दी डा. जैन व डा. वत्स को बधाई

महावीर जयन्ती पर शासन श्री मुनि ने कहा – प्रमाद से बचना ही महावीर का संदेश

आर्यनगर में बनने वाली कबीर धर्मशाला का हुआ भूमि पूजन