हिसार

हिसार बार एसोसिएशन ने किया भारत बंद का समर्थन, अदालती कार्यवाही से रहे दूर

लघु सचिवालय के समक्ष दिया सांकेतिक धरना, राजगढ रोड पर जाकर दिया किसानों को दिया प्रत्यक्ष समर्थन

हिसार,
किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को किये गए भारत बंद को देशभर के वकीलों ने समर्थन देते हुए अपने आप को अदालती कार्यों से दूर रखा। इसी कड़ी में स्थानीय जिला बार एसोसिएशन ने भी इसे पूर्ण समर्थन देते हुए अपना अदालती कार्य ठप रखा और किसान आंदोलन को पूर्ण सहयोग देते हुए लघु सचिवालय के समक्ष एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद बार एसोसिएशन ने राजगढ़ रोड पर किसान संगठनों द्वारा लगाए गए धरने को समर्थन किया। किसान संगठनों के धरने को समर्थन देते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने सरकार द्वारा किसानों पर दर्ज मुकदमों की कड़ी निंदा करते हुए उनको वापिस लेने की मांग की, वहीं जो मुकदमे किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज है, उनको बार एसोसिएशन मुफ्त लड़ेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि किसान की बात को सुना जाए और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कृषि बिलों पर पुनर्विचार करते हुए किसान की शंकाओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन में सभी राजनैतिक दलों से संबंध रखने वाले अधिवक्ता है परंतु किसान के इस आंदोलन का सभी सदस्य राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन कर रहे है।
बार के सचिव संदीप बूरा ने कहा कि किसान की मांग का पूर्ण तौर पर केंद्र सरकार पूरा करते हुए इन कृषि बिलों को निरस्त करें। वकीलों के धरने को वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, डॉ. अर्जुन सिंह राणा, किशोर दहिया, महेंद्र सिंह नैन, सोमदत्त सिवाहा, अमित सैनी, योगेश सिहाग, सुनील डारा, डॉ. राजबीर मोर, मेजर शमशेर खींची व गंगाराम ने भी धरने को संबोधित करते हुए किसानो की मांगों का समर्थन किया। इस अवसर पर बार के उपप्रधान राजेश यादव, सह सचिव पीयूष तापड़िया, कोषाध्यक्ष सीता राम भाटी, अनिल जलंधरा, नवदीप चहल, दीपक माचरा, श्वेता शर्मा, अशोक बिश्नोई, धर्मपाल सोनी, वीरेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान प्रदीप बाजिया, राजबीर खटाना, शकील खान, कुलबीर जांगू, राधेश्याम सोनी, वरुण सोनी, विक्रम मित्तल, वेद बिश्नोई, सुमित फोगाट, बजरंग इंदल, विक्रम पंघाल, सुरेंद्र सैनी, सुभाष कोहली, गौरव बैनीवाल, शीतल कुमार शिल्ला, संदीप गर्ग, अनुज गुप्ता, संजय शर्मा, भरत सिंह मलिक, परवीन दहिया, सुरेश बिश्नोई सहित सैंकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related posts

​​​​​​​हिसार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत:बरनाला के पास ईंटों की ट्राली से टकराई गाड़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक के हाथ—पैर कटे

संपत सिंह का खुलासा, इनेलो शासनकाल में हुआ था दो सप्ताह की बजाय एक सप्ताह पानी