हिसार

ऋषि नगर बुस्टिंग स्टेशन का विधायक व मेयर ने किया शुभारंभ

1 करोड़ 45 लाख की लागत से बुस्टिंग स्टेशन और लाइन बिछाने का किया जाएगा कार्य

हिसार,
ऋषि नगर में जगजीवन नगर में नये बुस्टिंग स्टेशन का विधायक विधायक डा. कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना ने नारियल फोड कर शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, पार्षद अनिल जैन, पार्षद जयप्रकाश, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई टीपी पंवार, एक्सईएन एसके त्यागी व जेई मनोज कुमार मौजूद रहे।
विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि शहर में पेयजल सुविधा मुहैया करवाने को लेकर साल 2014 से कार्य चल रहा है। उस वक्त प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 100 लीटर पानी मिलता था। आज स्काड़ा जलघर बनने के बाद से प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर पानी मिल रहा है। कुछ एरिया कमी रह गई होगी, उन एरिया में कार्य चल रहा है। आज 1 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से बुस्टिंग स्टेशन बनाने के साथ लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई कमी न हो।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से आज पूरे शहर में विकास कार्य जारी है। आज ऋषि नगर में बुस्टिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया है जिसे स्काडा जलघर से जोड़ा जाएगा और इस एरिया के लोगों की पेयजल समस्या खत्म हो जाएगी। इस प्रकार अन्य एरिया में भी विकास कार्य चल रहे हैं। स्काडा जलघर से बुस्टिंग स्टेशन जुड़ने के बाद अग्रवाल कॉलोनी, भामाशाह नगर, डीएन कॉलेज रोड, न्यू ऋषि नगर, सत्यनगर, दयानंद ऋषि विहार आदि एरिया को 135 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से पानी मिल पाएगा।
पार्षद अनिल जैन ने कहा कि वार्ड के विकास कार्यों को लेकर विधायक डा. कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना का सहयोग हमेशा रहा है। सड़कों का निर्माण कार्य वार्ड में जारी है और बुस्टिंग बनने के बाद पेयजल की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के प्रोग्राम सह प्रभारी सुजीत कुमार, विधानसभा चुनाव कमेटी के प्रबंधक रामचंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सतबीर वर्मा, राज गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Related posts

पार्क के विकास व सौंदर्यकरण को लेकर चारों धाम पार्क सोसायटी की बैठक आयोजित

हैंडवॉश के लिए नगर निगम ने शौचालयों में रखवाये लिकविड, सार्वजनिक जगहों पर रखाई पानी की टंकियां

Jeewan Aadhar Editor Desk

खाद्य पूर्ति विभाग के डायरेक्टर संजीव वर्मा पहुंचे व्यापारियों की बैठक लेने