हिसार

गुर्जर कल्याण सभा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया नमन

हिसार,
गुर्जर कल्याण सभा के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान राधाकृष्ण खटाणा ने की। कार्यक्रम में सभा पदाधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रधान राधाकृष्ण खटाणा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के सभी बिरादरियों के राष्ट्रीय एवं आदरणीय नेता थे। उनका जीवन संघर्ष का प्रतीक है। युवा पीढ़ी के उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश व समाज के लिए कार्य करे। सभा के सचिव एडवोकेट कृष्ण खटाणा ने कहा कि अखंड भारत का सपना सरदार पटेल की देन है। आज का भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयास व बुद्धिमता के कारण ही बन पाया। उन्होंने आजादी के बाद 541 रियासतों को भारत गणराज्य में शामिल करवाने का असंभव कार्य करवाने का काम किया।
इस मौके पर सभा के वरिष्ठ उपप्रधान जयदयाल खटाणा, कोषाध्यक्ष राजेश गोरसी, राम अवतार, उमेद गुज्जर, उदय सिंह घडग़स, बलवान, साधुराम पूर्व सरपंच, उमेद सिंह पूर्व सरपंच तलवंडी राणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

डोभी गांव के सुमित ने एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश को दिलाया गोल्ड मेडल

सैनियान मोहल्ला के सुनील व गुलशन पर हमला करने के चार आरोपी काबू

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुर्गा शक्ति की टीम ने सरकारी कार्यालयों में दुर्गा शक्ति ऐप बारे चलाया जागरूकता अभियान

Jeewan Aadhar Editor Desk