आदमपुर,
कोरोना का कहर एक बार फिर आदमपुर में देखने को मिला है। मंगलवार को आदमपुर का रहने वाला 65 वर्षीय और 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना ने जान ले ली। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दोनों मृतक मरीज शुरू से ही गंभीर हालत के थे, जिसके चलते वेंटिलेटर पर उपचाराधीन थे।
इनमें से एक मृतक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और एक होली अस्पताल में दाखिल था। विभाग के अनुसार मृतक मरीज शुगर, बीपी, लीवर की बीमारी व फेफड़ों की बीमारी सहित अन्य बीमारी से ग्रस्त थे।