फतेहाबाद

नप फतेहाबाद के वार्ड नंबर 14 के उप चुनाव में नीतू निविर्रोध निर्वाचित, एसडीएम ने सौपा पत्र

फतेहाबाद,
फतेहाबाद नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 से उप चुनाव में नीतू पत्नी वजीर जाखड़ को निविर्रोध पार्षद चुना गया है। उपमंडलाधीश एवं निर्वाचन अधिकारी कुलभूषण बंसल तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार ने नव नियुक्त वार्ड पार्षद नीतू को उनके निर्वाचन का पत्र सौपा। गौरतलब है कि नगर परिषद फतेहाबाद के वार्ड नंबर 14 के लिए उप चुनाव घोषित किया गया था। इस उप चुनाव में एकमात्र नीतू ने ही अपना नामांकन दाखिल किया था। आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आवेदन न करने उपरांत एसडीएम कुलभूषण बंसल ने नीतू को वार्ड नंबर 14 के उप चुनाव में निविर्रोध पार्षद चुने जाने का प्रमाण पत्र सौपा।

Related posts

दोस्तों से परेशान युवक ने निगला जहर

लोगों के जी का जंजाल बन गए सुअर

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी के बीच आशा वर्कर हड़ताल पर