फतेहाबाद

भाजपा जिलाध्यक्ष को किसानों ने सुनाई खरी—खोटी, जानें पूरा मामला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बीजेपी द्वारा कृषि कानून के पक्ष में किए जाने वाले उपवास के लिए जगह का निरीक्षण करने गए बीजेपी जिला प्रधान बलदेव सिंह ग्रोहा को किसानों ने घेर लिया। इस दौरान उनसे किसानों ने काफी सवाल किए, जिनका जवाब भाजपा जिलाध्यक्ष नहीं दे पाए।
किसानों ने भाजपा नेताओं को काफी खरी—खोटी सुनाई।

इस दौरान किसानों ने भाजपा पर एसवाईएल पर किसानों में फूट डालने और उन्हें लड़वाने की कोशिश करने का गंभीर आरोप भी लगाया। किसानों ने कहा जब हरियाणा में किसान प्राइवेट कम्पनियों के गुलाम हो जायेंगे तो SYL का पानी लेकर क्या करेंगे। किसानों ने भाजपा नेताओं को धरतीपुत्रों से राजनीति न करने की अपील की।

Related posts

गल्ले से चोरी करता युवक दबोचा, धुनाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्युचर मेकर : राधेश्याम को फतेहाबाद लेकर आई एसआईटी

रतिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंटेनमेंट जोन घोषित

Jeewan Aadhar Editor Desk