फतेहाबाद

भाजपा जिलाध्यक्ष को किसानों ने सुनाई खरी—खोटी, जानें पूरा मामला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बीजेपी द्वारा कृषि कानून के पक्ष में किए जाने वाले उपवास के लिए जगह का निरीक्षण करने गए बीजेपी जिला प्रधान बलदेव सिंह ग्रोहा को किसानों ने घेर लिया। इस दौरान उनसे किसानों ने काफी सवाल किए, जिनका जवाब भाजपा जिलाध्यक्ष नहीं दे पाए।
किसानों ने भाजपा नेताओं को काफी खरी—खोटी सुनाई।

इस दौरान किसानों ने भाजपा पर एसवाईएल पर किसानों में फूट डालने और उन्हें लड़वाने की कोशिश करने का गंभीर आरोप भी लगाया। किसानों ने कहा जब हरियाणा में किसान प्राइवेट कम्पनियों के गुलाम हो जायेंगे तो SYL का पानी लेकर क्या करेंगे। किसानों ने भाजपा नेताओं को धरतीपुत्रों से राजनीति न करने की अपील की।

Related posts

सड़क हादसे में एनआरआई की मौत

एचटेट परीक्षा: दो युवतियों के कारण बदलने पड़े बोर्ड को अपने नियम

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब आम नागरिक ई-सचिवालय पोर्टल से समय लेकर कर सकेगा किसी भी मंत्री से वीसी : उपायुक्त डॉ. बांगड़