हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग का ऑनलाइन सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार इकाई की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। सुमेरु संध्या एंव मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि फॉलोअप का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग जिला शिक्षक समन्वयक विजय शर्मा और कृष्ण पूरी ने संयुक्त रूप से किया। विजय ने साधकों को पहले योग के आसन करवाये। तत्पश्चात मंजू पूरी ने सभी को पद्मसाधना करवाई। कृष्ण ने साधकों को प्राणायाम करवाये एवं तत्पश्चात श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक नीरज गुप्ता, डा. उमेश आर्य, विजय शर्मा, सुरेश जैन, कृष्ण पूरी, मंजू बाला एंव साधक एलबी ओझा, विक्रांत शर्मा, सुनीता आर्य, सुनीता यादव, पूनम मिश्रा, रंजना सैनी, संजय मदान एंव कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts

सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 81.64 रुपये/लीटर पहुंचे दाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्रोहा के इस सरपंच से 30 हजार रुपए की रिश्वत ली थी ग्राम सचिव, अब अदालत ने दोषी करार दिया

Jeewan Aadhar Editor Desk

हकृवि मे वानिकी के अनुसंधान फार्म पर सम्पर्क मार्ग एवं प्रवेश द्वार का उद्घाटन