हिसार

लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में हुई प्रवेश परीक्षा

वीएलडीडी के दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए किया प्रवेश परीक्षा का आयोजन

हिसार,
यहां के लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) की वीएलडीडी के दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित गई। प्रवेश परीक्षा में कुल 5572 प्रत्याशियों में से 4071 उपस्थित रहे। यह परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर व हिसार शहर में स्थित 11 केन्द्रों पर आयोजित की गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह, कुलसचिव डॉ. हरीश कुमार गुलाटी व निदेशक पैरा वेटरनरी साइंस डॉ. संदीप गेरा ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया और परीक्षा के सभी प्रबंधों का जायजा लिया। निदेशक डॉ. संदीप गेरा के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय में महामारी से बचाव के कड़े इंतजाम किए थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने व दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वालों की कड़ी निगरानी के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके लिए परीक्षार्थियों की आईरीस (आंखों की) स्कैनिंग व फोटोग्राफी भी की गई। परीक्षा स्थलों के गेट पर मेटल डिटेक्टर से चेक करके ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी गयी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि प्रत्याशियों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व अन्य किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं थी। हर कमरे में मोबाइल नेटवर्क जैमर भी लगाए गए थे। यह परीक्षा सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Related posts

आदमपुर : हे राम! चोर स्कूल का मेन गेट ही उखाड़ कर ले गए

Jeewan Aadhar Editor Desk

हजारों किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर प्रदर्शन करने के लिये हिसार से कूच किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

गोपाल शरण गर्ग की पहल पर अग्रोहा शमशान घाट में पहुंची 296 मण निशुल्क लकडिय़ां