हिसार

पोस्टमार्टम के लिए माने परिजन, आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं करवाएंगे शव का दाह संस्कार

हिसार,
बरवाला थाना के गांव ढाणी गारण निवासी जिले सिंह की हत्या के आरोपियों की गिफ्तारी नहीं होने के रोष स्वरूप परिजनों व जय भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों का धरना दूसरे दिन भी सिविल हस्पताल में जारी रहा। परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मान गए लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का दाह संस्कार करवाने की बात पर अब भी अड़े हैं। वहीं मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि, परिवार को एक सरकारी नौकरी, ऑर्म लाइसेंस की स्वीकृति व झूठे केस में जेल में बंद उनके परिजनों की रिहा जाने की भी मांग की है।
जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने कहा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है और परिजनों की जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है। हत्या के आरोपियों के नाम व पते देने के बावजूद आरोपी खुले घूम रहे हैं जिन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। संजय चौहान ने कहा कि परिजनों की हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का दाह संस्कार नहीं करवाने, 25 लाख रुपये सहायता राशि, एक सरकारी नौकरी व झूठे केस में जेल में बंद परिजनों की रिहाई की मांगें जायज हैं जिन्हें प्रशासन जल्द से जल्द पूरा करे।
मृतक के पुत्र श्याम सुंदर ने कहा कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे उनके पिता के शव का दाह संस्कार नहीं करवाएंगे। आज धरने का दूसरा दिन है लेकिन प्रशासन इस मामले में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। श्याम सुंदर ने बताया कि गत 14 मई को शिव कालोनी में गोलीकांड हुआ था उसमें भी उनके भाई व दो अन्य परिजनों को झूठा फंसाया गया है और वे जेल में हैं। प्रशासन उन्हें भी तुरंत रिहा करे इनमें रविंद्र, ईश्वर व प्रदीप शामिल हैं। श्याम सुंदर ने बताया कि रोहतक में उनके साले सुनील की भी इसी रंजिशवश हत्या कर दी गई और उनके पिता की हत्या करने वाले हत्यारे पहले सरहेड़ा गांव में उनके एक परिजन के घर भी गए थे लेकिन वहां कोई नहीं मिला जिस कारण उनकी जान बच गई। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस सभी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर लेती और उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं करती धरना जारी रहेगा।
धरने पर मुख्य रूप से जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान, भगाना कांड संघर्ष समिति से सतीश काजला, राजेंद्र कामिया, हनुमान वर्मा, कृष्ण, हनुमान प्रसाद प्रिंसीपल लाडवा, महावीर प्रजापति, ओम प्रजापति, लीलूराम दादरवाल, जोगीराम, श्योनाथ, ईश्वर सिंह, संतोश, राजदेवी व किरण आदि मौजूद थे।

Related posts

240 बेटियां बनेगी हुनरमंद,बेटियों को बुटिक व ब्यूटी पार्लर का दिया जाएगा प्रशिक्षण

18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मताधिकार से वंचित न रहें : जिला निर्वाचन अधिकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

28 अगस्त 2019 : जानें बुधवार का राशिफल