स्कूल न्यूज

मदर्स प्राइड कान्वेंट स्कूल की छात्रा मल्लिका सोनी ने पाया MBBS में एडमीशन

आदमपुर,
मदर्स प्राइड स्कूल की पूर्व छात्रा मल्लिका सोनी पुत्री अनिल कुमार सोनी पुत्र डॉक्टर गोपी राम सोनी का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खानपुर (सोनीपत) MBBS में एडमीशन होने पर स्कूल स्टाफ मेंबर्स व परिवार में खुशी का माहौल है।
स्कूल के चैयरमेन धर्मवीर जांगड़ा, डायरेक्टर मनीषा जांगड़ा, प्रिंसिपल अंशुमन सक्सेना व पूरे स्टाफ मेंबर्स ने भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर मल्लिका ने बताया की वह अपनी लग्न और मेहनत से अच्छी डॉक्टर बनकर देश के नागरिकों की सेवा करनी चाहती है।
इस अवसर पर चंचल कथूरिया, राजेश वर्मा, अमित शर्मा, मोहित छाबड़ा, शिल्पा काम्बोज, रमेश सिरस्वा, मिनाक्षी सैन, पूजा पुनिया, दीपिका अल्लावादी, सुमन पुनिया, राहुल वर्मा व अन्य स्टाफ मेंबर्स मौजूद थे।

Related posts

पृथ्वी दिवस पर बताई पेड़-पौधों की महता

नुक्कड़ नाटक से बताया पर्यावरण का महत्व

छा गया शांति निकेतन स्कूल : कला संकाय का केशव शर्मा बना टाॅपर

Jeewan Aadhar Editor Desk