स्कूल न्यूज हिसार

रक्तदान इंसान का इंसानियत के लिए किया गया महादान—शर्मा

आदमपुर,
विश्व रक्तदान दिवस पर श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस दौरान छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक विद्यार्थियों ने आनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्कूल प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने बताया रक्तदान इस सृष्टि का सबसे बड़ा दान है। यह दान जाति—धर्म से काफी हटकर इंसान का इंसानियत के लिए किया गया दान है। इसलिए इसे महादान कहा गया है।

प्रतियोगिता में कक्षा छठी में प्रथम रुपेश, द्वितीय दीक्षा तथा तृतीय एंजेल रही। कक्षा सातवीं में प्रथम ताशी, द्वितीय वर्षा तथा तृतीय सिमरन रही। कक्षा आठवीं में प्रथम जानकी तथा द्वितीय विशाल रहा। कक्षा नौंवी में प्रथम आर्यन, द्वितीय ओलीवर तथा तृतीय हर्षित रहा। कक्षा दसवीं में प्रथम संध्या तथा द्वितीय सोनाली रही। कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम परी तथा द्वितीय प्रतिभा रही। बारहवीं कक्षा में प्रथम परीक्षा तथा द्वितीय निशा रही।

Related posts

पूर्व वित्तमंत्री ने सीएम कार्यालय से आंकड़े लेकर मुख्यमंत्री की घोषणाओं की खोल दी पोल

अग्रोहा शक्तिपीठ में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के लिए आद्य महालक्ष्मी की प्रतिमाओं का हुआ विधिवत पूजन

रास्ता रोककर मारपीट करने पर 8 पर केस