हिसार

मृत्यु भोज की परम्परा को छोड़कर समाज हित में कर दिया दान

आदमपुर, (अग्रवाल)।
बदलते वक्त के साथ समाज के युवा लोग अन्य लोगों को राह दिखाते हुए बदलाव ला रहे हैं। इसी कड़ी में पंचायत समिति आदमपुर के सदस्य व किसान सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष नरषोतम मेजर एवं एडवोकेट रामनिवास बिश्नोई ने अपनी माता के देहांत पर समाज में चल रही मृत्यु भोज की परम्परा को बंद करते हुए हुए विभिन्न संस्थाओं में समाज उपयोगी दान किया है। दोनों भाइयों ने बताया कि करीब 2 वर्ष पहले पिता के देहांत पर भी उन्होंने मृत्यु भोज न करते हुए गांव के स्कूल, अस्पताल, पुस्तकालय, खेल अकादमी, गौशाला व साहित्य अकादमी आदि में दान किया था। इस बार भी 51000 रुपये गांव आदमपुर की दलित और पिछड़ा वर्ग श्मशान भूमि में शैड बनाने के लिए, 11000 रुपये महिला अनाथालय नोहर, 21000 रुपये श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर लाखपुल, 11000 रुपये श्री गुरु जंभेश्वर नंदीशाला गांव आदमपुर और 11000 रुपये धार्मिक व नैतिक मूल्यों की पुस्तकों के लिए श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर पूर्वी पाना गांव आदमपुर में दान करने का निर्णय लिया है। क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने मृत्युभोज न करने की इस पहल का स्वागत किया है।

Related posts

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप रविवार को : गुप्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : घर में घुसकर महिला के गले पर लगा दी पिस्तोल—जानें फिर क्या हुआ

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम