हिसार

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के ब्लॉक सिसाय के चुनाव संपन्न

नानूराम प्रधान व मंदीप बने ब्लॉक सचिव

हिसार,
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की सिसाय ब्लॉक की बैठक हुई। बैठक में जिला कमेटी की देखरेख में सिसाय ब्लाक की चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान अनिल गोयत ने की जबकि जिला सचिव बजरंग सोनी ने संचालन किया।
जिला प्रधान अनिल गोयत,सचिव बजरंग सोनी, राज्य मुख्य सलाहकार मंदीप राठी व पूर्व प्रधान जितेन्द्र मलिक ने बताया कि बैठक में वर्तमान ब्लॉक कार्यकारणी ने तीन साल की उपलब्धियां व वित्तीय लेखा जोखा रखा। इसके बाद वर्तमान कार्यकारणी को भंग करके नयी कार्यकारणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से नानू राम एमपीएचडब्लू को ब्लॉक प्रधान, सुमन रानी व राजकुमार को उप प्रधान, मंदीप कुमार को ब्लॉक सचिव, अजय कुमार को सह सचिव, अनिल को ब्लॉक कैशियर, दलजीत को प्रेस सचिव, सुमन उमरा को संगठन सचिव, मनीषा रानी को ऑडिटर व हेल्थ इंस्पेक्टर मेहताब सिंह को मुख्य सलाहकार बनाया गया। नवनियुक्त ब्लॉक प्रधान नानू राम व उप प्रधान सुमन रानी ने कहा कि वे पूरी इमानदारी व निष्ठा से संगठन में भागीदारी करेंगे।
इस दौरान प्रताप सहरावत, कृष्ण गिल, शशि बाला, अनिता, सुशीला, नवीन, सुनील कुमार, पुष्पेंद्र, नीलम, पूनम, माया, कमलेश, मुकेश व प्रोमिला समेत सभी कर्मचारी शामिल हुए।

Related posts

आदमपुर में बुकिंग के 15 दिन बाद भी नही मिल रहा सिलैंडर

समान वेतनमान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आयुष एसोसिएशन ने किया स्वागत

15 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk