हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बोटेनिकल गार्डन में आम जन के लिए गुलदाउदी फूलों की विभिन्न किस्मों की बिक्री 28 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. रेनू मुंजाल ने बताया कि कोरोना महामारी की सभी हिदायतों का पालन करते हुए इन फूलों की बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान गुलदाउदी की लगभग 15 किस्मों के अलावा विभिन्न किस्म के पौधों की भी बिक्री की जाएगी।