हिसार

स्लम बस्तियों व सडक़ों पर रहने वालों को बांटे खाने के पैकेट

हिसार,
निर्धन व जरुरतमंद लोगों की मदद में जुटी सामाजिक संस्था वर्थपरपज फाऊंडेशन ने आज अपने सेवा कार्य की कड़ी में स्लम बस्तियों व खुले में रहकर जीवन यापन कर रहे लोगों को खाने के पैकेट के अलावा फल व बिस्कुट वितरित किये। फाऊंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 16 व पार्ट-2, हिसार साऊथ बाई पास के पास, कांग्रेस भवन के पास, राजगढ़ रोड पर कोर्ट कॉम्पलेक्स के पास, पुराने ओवर ब्रिज के पास व स्लम बस्ती आदि में खाद्य सामग्री वितरित की। सेवा कार्य के इस अवसर पर वर्थपरपज फाऊंडेशन के डायरेक्टर त्रिभुवन लीखा, देवेन्द्र अनेजा, जिला अध्यक्ष सुमित जुनेजा, अमित जैन, संजय छाबड़ा, सार्थक जुनेजा, वरुण शर्मा, विजेन्द्र छिल्लर आदि उपस्थित रहे। संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि संस्था का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। संस्था का प्रयास निर्धन व जरुरतमंद लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना व उनकी हरसंभव मदद करना है।

Related posts

जरूरतमंद को खाना वितरण के कार्य की सांसद सुभाष चन्द्रा ने की सराहना

19 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

6 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम