हिसार

परिवर्तनशील रहेगा मौसम, पाला जमने व धुंध रहने की संभावना

हकृवि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी बदलते मौसम के अनुसार कृषि क्रियाएं करने की सलाह

हिसार,
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम परिवर्तनशील होने की संभावना है। इसके चलते रात्रि तापमान में गिरावट होने व कहीं-कहीं पाला पडऩे की संभावित है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने शनिवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण आज 26 दिसम्बर रात्रि व 27 दिसम्बर को हवा में बदलाव व उत्तर पश्चिमी से दक्षिण पूर्वी होने के कारण बीच-बीच में हल्की बादलवाई व मौसम में परिवर्तन रहने के कारण दो-तीन दिन रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहेगी। इसके बाद 28 दिसम्बर से फिर उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से 31 दिसम्बर तक मौसम साफ व खुश्क रहने तथा ठंडी हवाएं चलने से राज्य में रात्रि (न्यूनतम) तापमान में गिरावट व कहीं-कहीं पाला जमने की संभावना है। इस दौरान (28 से 31 दिसम्बर) तक वातावरण में नमी की अधिकता के कारण अल सुबह व देर रात्रि के समय धुंध रहने की भी संभावना है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे बदलते मौसम के अनुसार कृषि क्रियाएं करें।

Related posts

समाज कल्याण व सृजनता के लिए शत्रु को भी क्षमा करना सीखें— स्वामी सदानंद जी महाराज

आदमपुर में लालपरी बनी धन कुबेर का खजाना, शराब की जमकर कालाबाजारी, 5 गुना तक बढ़े दाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम’