हिसार,
अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर शनिवार को दूसरे दिन भी जिले के चारों टोल प्लाजा पर किसानों, मजदूरों व अन्य संगठनों के सहयोग से धरना-प्रदर्शन जारी रहा। आज भी वाहनों को हर टोल से फ्री में गुजारा गया। किसी वाहन को कोई टैक्स नहीं कटने दिया गया। चौधरीवास में भी सैकड़ों किसानों ने सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक विशाल धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व कर्मचारी नेता एवं किसान नेता सुभाष कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार व खट्टर सरकार की किसान आंदोलन को टारपीडो करने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे। सरकार के मंत्री व बीजेपी के पदाधिकारी खुद टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं जिन्होंने जनता के साथ घोर वादाखिलाफी व नाइंसाफी की है। पिछले 6 सालों से मोदी सरकार पूरे देश की जनता को जात-पाति में बांटने का प्रयास करती रही है। जनता की मूलभूत समस्याओं का कोई निराकरण नहीं किया है और यह सरकार कोरोना महामारी के दौरान जून महीने में किसान व जन विरोधी तीन काले कानून लेकर आई। तभी से देश के करोड़ों किसान और मेहनतकश जनता इन काले कानूनों का पुरजोर विरोध कर रही है लेकिन सरकार जनता के इस आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है किंतु मोदी सरकार के कुटिल इरादे देश की जनता पर कभी पूरे नहीं होने देंगे। आजादी के आंदोलन के बाद अब किसान आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गया है। इस आंदोलन में सभी धर्मों, जातियों व अन्य प्रदेशों के लोग एवं सभी राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर यह आंदोलन लड़ा जा रहा है। इसी से मोदी सरकार घबराई हुई है। होना तो यह चाहिए कि लोकतंत्र में सरकार को जनता की आवाज को सुनना चाहिए, लेकिन यह मोदी सरकार अडानी अंबानी एवं बड़े देसी व विदेशी कारपोरेट घरानों के इशारे पर आंदोलन को दबाने का ओच्छा हथकंडा अपना रही है और यह सरकार तानाशाह हिटलर की नीतियों पर चल रही है लेकिन देश की जनता अब इस सरकार को माफ नहीं करेगी और अपना आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से चलाते हुए काले कानून को वापस लेने के लिए मोदी सरकार को मजबूर करेगी।
धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता सतपाल काजला एवं ज्ञानीराम ने कहा कि चौधरीवास के इलाके से कई गांव के सैकड़ों किसान कल शाम को और परसों सुबह दिल्ली बॉर्डर जयपुर दिल्ली हाईवे पर पहुंच कर शहजादपुर किसानों के धरने में शामिल होंगे। धरने की अध्यक्षता ज्ञानी राम देवा ने की और संचालन कामरेड कुलदीप सिंह ने किया। आज के धरने के बाद कल की तरह आज रात भी दर्जनों किसानों ने इस भारी सर्दी में टेंट लगाकर टोल फ्री कार्यक्रम को कामयाब बनाया। आज के धरने को किसान नेता कृष्ण गावड़, दानाराम जांगड़ा, सूबे सिंह बूरा, युवा किसान नेता सतवीर सिंह पिलानिया, मोहन सिंह देवा, विनोद ढाणी डुल्ट, नवीन शर्मा, गुरमेज सिंह सिद्धू, बलजीत सिंह पूर्व सरपंच, राजकुमार ठोलेदार,सुमेर सांगवान, सोमवीर पिलानिया, आजाद श्योराण, संदीप धीरणवास आदि ने संबोधित किया।