फतेहाबाद हलका में एचआरडीएफ स्कीम से 5 करोड़ के विकास कार्य पूरे
विधायक आदर्श ग्राम योजना से 2 करोड़ के विकास कार्य जारी
फतेहाबाद शहर की धर्मशाला रोड निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि मंजूर
फतेहाबाद शहर और भूना के लिए विधायक ने सरकार को भेजी 5 करोड़ की डिमांड
फतेहाबाद,
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौर में जहां पूरे विश्व के व्यापार और काम बंध पड़े रहे, वहीं इससे विकास परियोनाएं भी प्रभावित हुई। महामारी के इस दौर में भी जिला में विकास कार्य जारी रहे। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने एचआरडीएफ स्कीम के तहत विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे करवाए है। इसके अलावा हलके के लिए विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत भी 2 करोड़ रुपये की राशी मंजूर की गई। फतेहाबाद शहर व भूना के लिए विधायक दुड़ाराम ने सरकार को 5 करोड़ रुपये की मांग भेजी है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलेगी। फतेहाबाद के धर्मशालाा के सडक़ निर्माण के लिए भी एक करोड़ रुपये की राशि शहरी स्थानीय निकाय विभाग से मंजूर हो चुकी है। इस सडक़ का निर्माण भी शीघ्र शुरू करवाया जाएगा।
फतेहाबाद विधानसभा में ग्रामीण विकास में तेजी लाने के लिए विभिन्न गांवों की गलियों व रास्तों के निर्माण के लिए फतेहाबाद विधानसभा में भट्टू, भूना व फतेहाबाद खंड में गलियों व रास्तों का निर्माण करने के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव खाराखेड़ी 19 लाख 98 हजार रुपये से आरसीसी पाइप कार्य, एमपी रोही-1 में 3 लाख 48 हजार रुपये से गली का निर्माण, एमपी रोही-2 में भी 3 लाख 48 हजार रुपये की गली निर्माण, गांव चिंदड़ में 5 लाख 84 हजार रुपये की लागत से रास्ते का निर्माण, गांव ढाणी माजरा में 8 लाख 79 हजार रुपये से बिश्राई धर्मशाला में हॉल का निर्माण, ढाणी माजरा में ही 8 लाख 36 हजार रुपये के रास्ते निर्माण, सालमखेड़ा में 8 लाख 47 हजार रुपये की लागत की हरिजन चौपाल, धारनिया में 9 लाख 85 हजार रुपये की आरसीसी पाइप, भट्टू मंडी में 9 लाख 92 हजार रुपये से आईपीबी रास्ता निर्माण, मेहूवाला में 9 लाख 94 हजार रुपये की आरसीसी पाइप लाइन, ढाणी गोपाल में 9 लाख 82 हजार रुपये खेल मैदान की चाहरदीवारी तथा बैजलपुर में 8 लाख 13 हजार रुपये से अनुसूचित जाति की चौपाल के निर्माण के लिए राशी जारी की गई है।
इसी प्रकार विभिन्न गांवों में गलियों के निर्माण के लिए भी जारी दी गई है। विधायक दुड़ाराम ने 15 गलियों के निर्माण के लिए 94 लाख 83 हजार रुपये की राशी मंजूर करवाई है। गांव बनावाली में निहाल सिंह कड़वासरा के घर से श्यामलाल पिलानियां के घर तक 9 लाख 76 हजार रुपये से गली निर्माण, ढांड में भूपसिंह पोटलिया के घर से रिछपाल के घर तक 4 लाख 77 हजार रुपये से गली निर्माण, ढांड में सरस्वती स्कूल से पालाराम के घर तक 5 लाख 31 हजार रुपये से गली निर्माण, गांव रामसरा में जसपाल भाम्भू के घर से लीलूराम छीम्पा के घर तक 7 लाख 50 हजार रुपये से गली निर्माण, रामसरा में पैट्रोल पंप से रामस्वरूप के घर तक 4 लाख 69 हजार रुपये से गली निर्माण, भट्टू मंडी में पीडब्ल्यूडी रोड से पंचायत घर आंगनबाड़ी केंद्र तक 12 लाख 60 हजार रुपये से गली निर्माण, बोदीवाली में मैन रोड से मेनपाल के घर तक 2 लाख 83 हजार रुपये से गली निर्माण, बस्ती भीवां में जरनैल सिंह के घर से राम सिंह के घर तक 9 लाख 95 हजार रुपये की लागत से गली निर्माण, बीघड़-2 में किकर सिंह के घर से ग्राऊंड तक 6 लाख 72 हजार रुपये से गली निर्माण, गांव बिसला में धर्मपाल काजल के घर के सामने से क्रिकेट ग्राऊंड तक 7 लाख 6 हजार रुपये से गली निर्माण, ढाणी माजरा में राजाराम काकड़ के घर के सामने 2 लाख 46 हजार रुपये की लागत की गली निर्माण, ढाणी माजरा में ओमप्रकाश काकड़ के घर से मंगतराम के घर तक 3 लाख 18 हजार रुपये की राशि से गली निर्माण, ढाणी मिया खां में पीडब्ल्यूडी रोड से जगदीश के घर तक 6 लाख 66 हजार रुपये से गली निर्माण, ढाणी मिया खां में ही पीडब्ल्यूडी रोड से अग्रेसन के घर तक 1 लाख 68 हजार रुपये से गली निर्माण तथा गांव खाराखेड़ी में मैन गली से हवासिंह खिचड़ के घर तक 9 लाख 66 हजार रुपये से गली के निर्माण के लिए राशी दी गई है। इन गलियों का निर्माण शुरू करवा दिया गया है और निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।
फतेहाबाद का विकास मेरी प्राथमिकता : दुड़ाराम
विधायक दुड़ाराम ने कहा है कि महामारी के दौर में सभी काम प्रभावित हुए है। हलका के विकास में इस दौरान कोई कमी नहीं आने दी गई। गांवों का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। लोगों की तरफ से बताई जा रही सभी परेशानियों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता है। चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किए गए है, उन सभी को पूरा करवाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। विधानसभा में ग्रांट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। एचआरडीएफ स्कीम के तहत 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके है और आदर्श विधायक ग्राम योजना के तहत भी अब दो करोड़ रुपये की राशि गांवों में दी गई है, जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। शहर के विकास के लिए भूना व फतेहाबाद के लिए पांच करोड़ रुपये की सरकार से मांग की गई है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलेगी और जल्द ही विकास में तेजी लाई जाएगी।