फतेहाबाद

महिला करती मिली ऐसा काम..पुलिस को करना पड़ा गिरफ्तार

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने व शराब की चलती भट्टी के मामले मे एक महिला सहित दो के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 24 बोतल अग्रेंजी, 20 बोतल अवैध शराब, 50 लीटर लाहन व चलती भट्टी का समान भी बरामद किया है।

सदर टोहाना पुलिस से एएसआई औमप्रकाश को गुप्त सुचना मिली की एक महिला ललोदा गांव मे अवैध शराब निकाल रही है। पुलिस ने इस सूचना को आधार पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर छापामारी कर एक महिला के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने मौका से अवैध शराब व चलती भट्टी का समान भी बरामद किया है।

सदर फतेहाबाद के शराब तस्करी के दुसरे मामले मे एएसआई सतीश कुमार ने गस्त के दौरान बिघड़ गांव के एक व्यक्ति को 24 बोतल अग्रेंजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Related posts

युवक से थाने में झाडू—पोछा लगवाने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़ित ने जीवन आधार न्यूज पोर्टल का जताया आभार

विकास की अंतिम पंक्ति, ‘मैं बेरोजगार नहीं कहलाना चाहता..इसलिए दुनियां से जा रहा हूं..’

पति के थे अन्य औरत से अवैध संबंध..पत्नी की मिली घर में लाश