फतेहाबाद

महिला करती मिली ऐसा काम..पुलिस को करना पड़ा गिरफ्तार

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने व शराब की चलती भट्टी के मामले मे एक महिला सहित दो के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 24 बोतल अग्रेंजी, 20 बोतल अवैध शराब, 50 लीटर लाहन व चलती भट्टी का समान भी बरामद किया है।

सदर टोहाना पुलिस से एएसआई औमप्रकाश को गुप्त सुचना मिली की एक महिला ललोदा गांव मे अवैध शराब निकाल रही है। पुलिस ने इस सूचना को आधार पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर छापामारी कर एक महिला के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने मौका से अवैध शराब व चलती भट्टी का समान भी बरामद किया है।

सदर फतेहाबाद के शराब तस्करी के दुसरे मामले मे एएसआई सतीश कुमार ने गस्त के दौरान बिघड़ गांव के एक व्यक्ति को 24 बोतल अग्रेंजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Related posts

एक रात..दो चोर…चार चोरी.. CCTV कैमरे में कैद तस्वीरों से पहचानों भट्टू के गुनहगारों को

Jeewan Aadhar Editor Desk

20 मई तक आ जायेंगे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट—डा.जगबीर सिंह

आखिर क्यों कूद पड़े नहर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला—देखें वीडियो