हिसार

शहर में जनजागरण फेरी निकालकर लोगों को जागरुक करेगा आंदोलन विस्तार मोर्चा

आंदोलन विस्तार मोर्चा ने कृषि कानूनों के विरोध व किसानों के समर्थन में दूसरे दिन भी दिया पारिजात चौक पर धरना

हिसार,
किसान आंदोलन को आंदोलन को विस्तार देने के उद्देश्य से बनाया गया आंदोलन विस्तार मोर्चा शहर में जनजागरण फेरी निकालकर इस आंदोलन सेे जन-जन को जोड़ेगा व लोगों को जागरुक करेगा। आंदोलन विस्तार मोर्चा के मुख्य संयोजक प्रशांत कुमार ने बताया कि तीन काले कृषि अध्यादेश का मामला केवल किसानों या आढ़तियों से जुड़ा मामला नहीं है बल्कि इन तीनों काले कानूनों के दुष्परिणाम भारत के हर आम और खास आदमी को भुगतने पड़ेंगे। इन्हीं तथ्यों के प्रति जनसाधारण को जागरूक करने व इस कड़ाके की सर्दी में महीनों से सडक़ों पर डेरा डाले बैठे पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालयों पर धरने शुरू किए जा रहे हैं। इन सभी धरनों का उद्देश्य दिल्ली को चारों तरफ से घेरे बैठे देशभर के किसान भाइयों के साथ देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ कर किसान आंदोलन को मजबूती देना है। उन्होंने बताया कि हिसार में पारिजात चौक पर धरना शुरू किया जा चुका है जिसे बुधवार को दूसरा दिन हो गया है। जब तक किसान आंदोलनरत हैं और सरकार इन कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती और तब तक यह धरना प्रतिदिन प्रात: 10 से साय 5 बजे तक जारी रहेगा।
धरने पर प्रशांत कुमार, ज्योति प्रकाश कौशिक, सुमन देवी, विश्वेन्दर सिंह, अंकित कौशिक, रमेश बैनीवाल, जय सिंह सातरोड़, अनिल शर्मा एडवोकेट, सुरेश बैनीवाल, विशाल अग्रवाल, महावीर शर्मा, अनिल सैनी, संजीव भोजराज, मोहित भारद्वाज, गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी, राधा सहगल, रूमन सिंह, अंश भारद्वाज, राजीव सरदाना व मोहित कत्याल आदि मौजूद रहे।

Related posts

गाय-गीता-गंगा-सरस्वती के झूठे दिखावे से प्रदेश का भला होने वाला नहीं: रमेश चुघ

तलवंडी राणा के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने का काम शुरू

22 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk