हिसार

चौधरीवास टोल प्लाजा पर भंडारा शुरु, मिरकां से दिल्ली भेजी राशन सामग्री

हिसार,
अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान आज छठे दिन भी जारी रहा। कंपकंपाती ठंड में सैंकड़ों किसानों ने दिन-रात आज भी टोलों पर मोर्चा लगाये रखा। इनमें बड़ी संख्या में मजदूर व नौजवान भी शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि जब तक काले कानून वापस नहीं हो जाते, तब तक टोल से वापसी नहीं होगी। पूर्व कर्मचारी नेता सुभाष कौशिक ने बताया कि किसानों में सरकार के प्रति भारी गुस्सा है और आंदोलन के प्रति जोश है। चौधरीवास टोल सहित कई अन्य टोलों पर अज भंडारे की व्यवस्था शुरु कर दी गई है। विभिन्न गांवों से किसानों का शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाने का सिलसिला जारी है। आज भी दर्जनों वाहन हिसार जिले से रवाना हुए। अंादोलन की देखरेख के चलते इस बॉर्डर से कुछ नेता हिसार लौट आए हैं। गांव मिरकां से कई वाहन खाद्य सामग्री के भरकर दिल्ली बॉर्डर के लिये रवाना हुए जिन्हें जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार, सूबेसिंह बूरा, राजकुमार ठोलेदार, रमेश मिरकां आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
दूसरी ओर चौधरीवास धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा के राज्य सचिव दयानंद पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार देश में तानाशाही लागू कर रही है। इसका हर हालत में मुकाबला करना होगा। धरने को जिला प्रधान शमशेर नम्बरदार, पूर्व जिला पार्षद बलवान बागड़ी, सूबे सिंह बूरा, राजकुमार ठोलेदार, सुभाष कौशिक, सोमबीर पिलाणिया, राजबीर सिन्धु, डाक्टर परमानन्द पिलाणिया, उमेद पिलाणिया, बिल्लु गोदारा, कुलदीप, बंसी, महेन्द्र, महाबीर नैन, रघुबीर गावड़, सुनील गावड़ आदि ने संबोधित किया।

Related posts

उद्योगों को सस्ती बिजली व लोन दे सरकार—बजरंग गर्ग

आदमपुर में कोविड वैक्सीन के कैंप 26 सितंबर को

Jeewan Aadhar Editor Desk

पंजाबी भवन, सेक्टर 14 में दिव्य गीता सत्संग 23 से