फतेहाबाद

फतेहाबाद जिला में अब तक 664971 क्विंटल कॉटन फसल की हुई खरीद : डीसी बांगड़

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला फतेहाबाद में अब तक 664971 क्विंटल कॉटन फसल खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 204390 क्विंटल, भट्टू मंडी से 163229 क्विंटल, भूना मंडी से 279383 क्विंटल, रतिया मंडी से 7776 क्विंटल, टोहाना मंडी से 9976 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है। इसके अलावा जिला में अब तक 5357 क्विंटल मूंगफली फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 232 क्विंटल तथा भट्टू मंडी से 5125 क्विंटल मंूगफली फसल की खरीद की गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 11432 क्विंटल बाजरा तथा 100 क्विंटल मूंग फसल की भी खरीद की गई है।
अब किसानों की बाजरा फसल की 6 जनवरी तक होगी खरीद
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की बाजरा फसल को 6 जनवरी 2021 तक खरीदने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि खरीफ मार्केटिंग सीजन 2020-21 के उन किसानों की बाजरा फसल की खरीद की जाएगी, जो किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत हुए है और उपायुक्त द्वारा उनकी फसलों का भौतिक सत्यापन किया गया है। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निर्धारित समयावधि तक किसानों की बाजरा फसल खरीद को लेकर सभी प्रबंध और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएं इसके लिए सम्बधित अधिकारी पुख्ता प्रबन्ध करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं के समाधान प्राथमिकता के आधार पर करे। उन्होंने बताया कि अब बाजरे की सरकारी खरीद 6 जनवरी-2021 तक होगी। यह तीसरा मौका है जब किसानों की मांग पर बाजरे की खरीद की समय सीमा बढ़ाई जा रही है।

Related posts

फ्यूचर मेकर कम्पनी के एमडी को मिली अंतरिम जमानत

Jeewan Aadhar Editor Desk

पेट्रोल—डीजल में उछाल जारी, फतेहाबाद जिले में जाने रविवार को कहां मिल रहा है सस्ता तेल

डीसी ने की अपील, कहा-हैंडवॉश कर ही लघु सचिवालय में प्रवेश करें

Jeewan Aadhar Editor Desk