हिसार

प्रदीप कुमार प्रधान व पवन बने ब्लॉक सचिव

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के डीएमओ ब्लॉक के चुनाव संपन्न

हिसार,
नव वर्ष पर ब्लॉक डीएमओ में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में जिला कमेटी व सर्व कर्मचारी संघ की देखरेख में बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ब्लॉक डीएमओ की चुनावी प्रक्रिया को पूरा करवाया गया। इसकी अध्यक्षता जिला सचिव बजरंग सोनी ने की।
जिला प्रधान अनिल गोयत व सचिव बजरंग सोनी ने बताया कि बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ब्लॉक डीएमओ की त्रिवार्षिक ब्लॉक कार्यकारणी का चुनाव करवाया गया। सर्वप्रथम पूर्व ब्लॉक सचिव परमजीत सोनी ने वर्तमान ब्लॉक कार्यकारणी की तीन साल की उपलब्धियां रखी जबकि सुनील शर्मा ने वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद वर्तमान कार्यकारणी को भंग करके नयी कार्यकारणी का गठन किया गया। इसमे सर्वसम्मति से एमपीएचडब्लू प्रदीप कुमार को ब्लॉक प्रधान, सुनील कुमार को उप प्रधान, पवन कुमार को ब्लॉक सचिव, सतीश कुमार को ब्लॉक कैशियर, हेल्थ इंस्पेक्टर रामदर्शन को संगठन सचिव बनाया गया। नवनियुक्त ब्लॉक प्रधान प्रदीप कुमार ओर सचिव पवन कुमार ने बताया कि वो पूरी इमानदारी व निष्ठा से संगठन में भागीदारी करेंगे ओर तन मन धन से कर्मचारियों के लिये काम करेंगे ।
इस दौरान राजकुमार, रमेश कुंडू, पवन आहुजा, सुखबीर सिंह, नूर, आशीष कुमार, अमित कुमार, अनूप, सौरभ, जसबीर, नरेश, मंगल, प्रमोद, अनिल व रविन्द्र कुमार समेत सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर में जैन साध्वियों का प्रवेश 25 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

बॉलीवुड की जगह हरियाणा पर होगा अब मेरा फोकस : यशपाल शर्मा

नए साल का पहला दिन हादसों के नाम, विभिन्न हादसों में 4 की मौत