हिसार

शहरवासी स्वच्छ ऐप व स्वच्छ मैप पर करें सफाई संबंधी शिकायतें : चीफ इंजीनियर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर तैयारियां शुरू, फील्ड में उतरी टीमें, चीफ इंजीनियर ने बैठक लेकर लगाई ड्यूटियां

हिसार,
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। शहर में सक्षम युवाओं के साथ सफाई शाखा के अधिकारी भी फील्ड में उतर चुके है। शहर में फीडबैक लेने के लिये सक्षम युवाओं की ड्यूटियां लगाई गई है और सक्षम युवा विभिन्न वार्डों में जाकर फीडबैक भरवाने का कार्य कर रहे है। चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर आज सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की। चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा कि शहरवासियों को अगर स्वच्छता संबंधी कोई शिकायत करनी है तो वह स्वच्छ ऐप व स्वच्छ मैप के माध्यम से करें। 24 घंटे के अंदर अंदर समस्या का समाधान निगम प्रशासन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेग्रीगेटिड कूड़े से कंपोस्ट बनाने के कार्य में तेजी लाई गई है। सात कंपोस्ट प्लांट हाउसिंग बोर्ड, सातरोड, आॅटो मार्केट, महात्मा गांधी अस्पताल के पास, मधुबन पार्क, क्रांतिमान पार्क सेक्टर 14 में शुरू किये जा चुके है। जबकि आजाद नगर में कंपोस्ट प्लांट का निर्माण कार्य जारी है। सभी वार्डों में कंपोस्ट प्लांट लगाने का नगर निगम प्रशासन का लक्ष्य है। उन्होंने शहरवासियों को सिटीजन फीडबैक के लिये स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 डाॅट ओआरजी/ सिटीजन फीडबैक पर जाकर अपना फीडबैक देना है। इसलिये सभी शहरवासी सिटीजन फीडबैक को लेकर अपना अपना योगदान दे और शहर को बेहतर रैंकिंग दिलाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर सीएसआइ सुभाष सैनी, सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, एएसआई कपिल, सुरेंद्र हुड्डा, रोहित, संदीप बिश्नोई, सीपीओ संदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, रवि, कमल, बीरेंद्र, जसबीर कुंडू आदि मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर: घर से निकले 7 दोस्त, 6 की मौत-1 गंभीर, शादी से लौटते समय हुए हादसे में 6 युवाओं की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्म किए जा फल की इच्छा मत करना इंसान: स्वामी सदानंद

सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आढ़ती हो रहा बर्बाद : गर्ग