हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग शाखा का प्रतिनिधिमंडल उपमंडल अभियंता नंबर-7 के निमंत्रण पर उनके कार्यालय में बातचीत के लिए पहुंचा।
ब्रांच प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि बातचीत में उपमंडल अभियंता ने यूनियन के मांग पत्र के प्रत्येक बिंदू पर गहनता से चर्चा की और यूनियन द्वारा मांग पत्र में उठाई गई मांगों का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि बातचीत में उपमंडल अभियंता ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी कर्मचारियों की मांगों का तत्परता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल अभियंता के साथ हुई सकारात्मक बातचीत के बाद यूनियन ने 4 अगस्त को दिया जाने वाला सांकेतिक धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है।
उपमंडल अभियंता के साथ हुई बातचीत में यूनियन की तरफ से जिला प्रधान सत्यवान बधाना, चेयरमैन चांदराम चहल, ब्रांच प्रधान सुशील शर्मा, कैशियर अजीत सिंह फौजी, सहसचिव दलबीर सिंह शामिल रहे।