जनता मार्केट से युवाओं और व्यापारियों को मिले रोजगार के नये अवसर : निगमायुक्त गर्ग
हिसार,
व्यापारियों की मेहनत का परिणाम है कि आज जनता मार्केट कामयाब हुई है। मुझे उम्मीद है कि साल 2021 में जनता मार्केट व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा देगी और व्यापारियों व शहरवासियों का इसी प्रकार साथ जनता मार्केट को मिलता रहेगा। मेयर गौतम सरदाना ने नववर्ष पर पुराना गवर्नमेंट काॅलेज मैदान में आज जनता मार्केट का शुभारंभ करते हुए कहीं। इस अवसर पर निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के साथ उन्होंने जनता मार्केट के व्यापारियों के साथ बातचीत की। जनता मार्केट में होल सेल व्यापारियों के साथ साथ युवा भी मार्केट को कामयाब बनाने में लगे हुए है।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि व्यापारियों और शहरवासियों की मांग पर जनता मार्केट का आयोजन किया जा रहा है। दोनों के संयुक्त सहयोग का परिणाम है कि जनता मार्केट आज पूरी तरह से कामयाब हो गई है। जहां व्यापारियों की संख्या स्टाॅल के रूप में बढ़ रही है। वहीं शहरवासी भी निरंतर खरीददारी कर व्यापारियों का जोश बढ़ा रहे है।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि युवाओं और होलसेल व्यापारियों को जनता मार्केट ने आकर्षित किया है जिसका परिणाम है कि आज स्टाॅल की संख्या 60 के पार पहुंच गई है। नववर्ष पर सभी व्यापारियों का व्यापार उन्नति करें, यहीं उम्मीद करता हूं। 1 जनवरी से 3 जनवरी तक पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में जनता मार्केट लगाई गई है। इस अवसर पर उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा, ईओ अमन ढांडा, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा, एचवीसी कृष्ण सैनी के अलावा तहबाजारी की पूरी टीम मौजूद रही।