हिसार

कूड़ा वाहनों से स्पीकर हटवाना गलत, दोबारा लगवाए निगम : महला

निगम ने स्पीकर नहीं लगवाए तो सोमवार से निगम कार्यालय के समक्ष देंगे धरना

हिसार,
सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला ने नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों से मांग की है कि शहर में कूड़ा उठाने वाले वाहनों को स्पीकर लगाने की अनुमति दी जाए। उनका कहना है कि स्पीकर न होने की वजह से जनता को इन वाहनों का पता ही नहीं चलता, जिस वहज से उन्हें परेशानी होती है।
निगम आयुक्त, उपायुक्त, मेयर व अन्य अधिकारियों को भेजे मांगपत्र में अनिल महला ने कहा है कि कूड़ा वाहन घर—घर कूड़ा लेते समय स्वच्छ्ता व कोरोना से बचाव का संदेश भी देता है। साथ ही साथ नागरिकों को कूड़ा डालने के लिए सचेत करता है। अब पता चला है कि कूड़ा वाहनों से संदेश के स्पीकर उतार लिए गए है जो कि गलत है। यही नहीं, जिला प्रशासन के आदेश या मंजूरी के बाद ये स्पीकर बजाए जा सकते है, ऐसा नियमों में लिखित है। उन्होंने कहा कि कूड़ा वाहन जंहा कोरोना से बचाव व स्वछता का संदेश देते है दूसरी ओर नागरिकों को सचेत करते हैं कि कूड़ा वाहन आ गया और नागरिक कूड़ा डालने के लिए पहले से ही तैयार रहते हैं जिस कारण कूड़ा वाहन चालक के समय की बचत होती है व नगर निगम के डीज़ल की भी। अब स्पीकर उतारे जाने के बाद समय व डीज़ल दोनों की अधिकता होती है व वाहन चालकों को हॉर्न बजाना पड़ता है। जिस ध्वनि प्रदूषण का जिक्र करते हुए स्पीकर हटवाए गए हैं, वह ध्वनि प्रदूषण अब वाहन के हॉर्न से होने लगा है, इसलिए स्पीकर हटवाने का कोई फायदा नहीं हुआ, उल्टा नुकसान अवश्य हो गया। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम प्रशासन चाहे तो कूड़ा वाहन के स्पीकर के लिए आवाज निर्धारित कर सकता है लेकिन इसे बिल्कुल ही हटवाना उचित नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन व निगम प्रशासन से मांग की है कि कूड़ा वाहनों पर स्पीकर दोबादा लगवाए जाएं क्योंकि ये जनहित का कार्य है, दूसरा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वछता अभियान का हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वाहनों पर स्पीकर नहीं लगवाए गए तो वे सोमवार 4 जनवरी से नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे और धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक यह मंजूरी नहीं मिलती।

Related posts

इंतजार हुआ खत्म, सीबीएसई ने जारी की CTET परीक्षा की तिथि

Jeewan Aadhar Editor Desk

भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से गूंजे हिसार शहर के गली चौराहे व बाजार

मिर्चपुरवासी शुभावी आर्य ने बढ़ाया जिले का मान