आदमपुर (अग्रवाल)
चलती ट्रेन से एक युवक गिर गए। इसके बाद दैनिक यात्रियों ने जाखोद में ट्रेन रोककर हंगामा किया । जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर से रेवाड़ी जाने वाली गाड़ी में काफी भीड़ थी। भीड़ के चलते काफी युवक पीछे की बोग्गी में पायदान पर लटके हुए थे।
ट्रेन आदमपुर से चलकर जैसे ही आदमपुर गांव में पहु्ंची तो लटक रहे एक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल को तुंरत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक गांव लाखपूल का बताया जा रहा है।