हिसार

रावलवास खुर्द में नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन

हिसार,
निकटवर्ती गांव रावलवास खुर्द की आर्य समाज कमेटी की ओर से राजीव गांधी स्वास्थ्य केन्द्र में नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कमेटी के प्रधान नत्थू राम आर्य ने हवन में आहुति देकर हवन का शुभारंभ किया। प्रधान नत्थू राम आर्य ने सभी ग्रामवासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि यह वर्ष आपको सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और अच्छा स्वास्थ्य दें। उन्होंने कहा कि हम सबको एक साथ मिलकर भाईचारे के साथ मिलकर अच्छा समाज बनाने के लिए अपना अहम योगदान देना चाहिए। आज देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए हमें जरूरतमंद नागरिकों की मदद भी करनी चाहिए। हवन यज्ञ के दौरान किसान आंदोलन पर भी विचार विमर्श किया गया था केंद्र सरकार से किसानों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करके धरना समाप्त करने का भी अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण झाझड़िया, कोषाध्यक्ष, सुभाष शर्मा पटवारी, फूल सिंह नेहरा, राजेश झाझडिया पंच, विनोद सीगड़, मंजीत कालीरावणा, रमेश धनखड़, जाट शिक्षण संस्थान के सदस्य राजेश धनखड़, पृथ्वी सिंह बामल, एडीओ रिशाल गढ़वाल, सूरत सिंह ज्याणी, कुलदीप रॉड, ओम प्रकाश झाझड़िया व पवन शास्त्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Related posts

प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ से उत्साहित आंगनवाड़ी महिलाओं ने दी कड़े आंदोलन की चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सर्वसम्मति से सुमन रानी को ब्रांच सचिव व हरपाल घोड़ेला ब्रांच चेयरमैन नियुक्त

मार्केट कमेटी चेयरमैन के आश्वासन के बाद किया व्यापारियों का धरना स्थगित