हिसार

हिसार में एचटेट लेवल-3 की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन

6803 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

हिसार,
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट परीक्षा के पहले दिन लेवल तीन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हुई। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक आयोजित लेवल तीन की परीक्षा में सभी 24 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7295 परीक्षार्थियों में से 6803 ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पुख्ता प्रंबंध किये गए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर की व्यवस्था की गई थी। एसडीएम अश्वीर नैन ने बताया कि रविवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल- दो की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा लेवल- एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

Related posts

खेल और युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

पशुओं में होने वाली कुछ बीमारियां अत्यधिक मृत्यदर का कारण : कक्कड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास के दो छात्रों का गुजरात की कंपनी में चयन