हिसार

हांसी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

मृतक मुख्तयार की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

हांसी,
हांसी सदर पुलिस ने 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पुट्ठी मंगलखां निवासी अनिल उर्फ गन्नी पुत्र मनीराम के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तीन दिन पूर्व दो जनवरी को ढाणी केंदू निवासी मुख्तयार सिंह पुत्र रणवीर सिंह की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी अनिल का मुख्तयार के घर पर आना—जाना था और 2 जनवरी की शाम को फोन करके अनिल ने मुख्तयार को जींद बाईपास पुल के पास बुलाया व अपने साथ गाड़ी में बैठाकर रोहतक ले गया। रोहतक से वापस आते हुए महम से निकलकर चाय पी और चाय में नशीली गोली मिलाकर बेहोश करके मुख्तयार की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने शव को खरखड़ा के पास गाड़ी से नीचे फेंक दिया था और मौका से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस को 3 जनवरी को दिन में सूचना मिली कि एक शव खरखड़ा के पास पड़ी है। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी अनिल उर्फ गन्नी को आज गिरफ्तार कर लिया। उसे कल अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान उससे गहनता से पूछताछ करते हुए वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि वारदात में कौन-कौन लोग शामिल थे।

Related posts

जजपा कार्यकर्ता ने किया कोरोना योद्धाओं के खिलाफ दादागिरी का प्रदर्शन : सहगल

महिलाएं ही दे सकती है समाज को नई दिशा: राकेश शर्मा

कोरोना से लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों के घरों तक धन्वंतरि योजना से पहुंचाया जाएगा राशन