हिसार

ऑब्जर्वेशन होम को सिरसा रोड की बजाए राजगढ़ या बालसमन्द रोड पर बनाया जाए : बिश्नोई

जिला बार एसोसिएशन ने उपायुक्त से मिलकर सौंपा मांग पत्र

हिसार,
हिसार में हवाई अड्डे के निर्माण को चलते बरवाला रोड से पुलिस लाइन सहित बहुत से सरकारी संस्थान शिफ्ट किये जा रहे है, उन्ही में बाल सुधार गृह ऑब्जेर्वशन होम को यंहा से सिरसा रोड पर शिफ्ट किये जाने की सूचना सामने आई है। इसी को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई व सचिव संदीप बूरा की अध्यक्षता में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मिलकर इसे सिरसा रोड की बजाए राजगढ़ रोड या बालसमंद रोड पर शिफ्ट किये जाने की मांग करते हुए एक मांग पत्र सौंपा है। बार अध्यक्ष एडवोकेट बिश्नोई ने कहा कि बरवाला रोड पर ऑब्जर्वेशन होम होते के चलते वकीलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था क्यों कि भीड़भाड़ को चीरते हुए वहां पहुंचना होता था। अब जब इसका स्थान परिवर्तित किया ही जा रहा है तो इसे सिरसा रोड की बजाए राजगढ़ रोड या बालसमन्द रोड पर शिफ्ट किया जाए ताकि अब तक जो परेशानी वकीलों को और कोर्ट स्टाफ को होती आई है वो भविष्य में न आये। इस अवसर पर एसोसिएशन के उप प्रधान एडवोकेट राजेश यादव, सह सचिव पीयूष तापड़िया व कोषाध्यक्ष सीता राम भाटी भी उपस्थित थे।

Related posts

लाडवा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेसहारा पशु ने फिर ली एक युवक की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

धान पर एचआरडीएफ 0.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 2 प्रतिशत करके सरकार ने आढ़ती, राइस मिलर्स व किसानों की कमर तोड़ी : बजरंग गर्ग