फतेहाबाद

छात्र बिंटू की हत्या से पहले रचि गई थी साजिश, पुलिस ने हत्यारे सहित 5 को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव जांडली कलां में बीते दिनों 12वीं कक्षा के छात्र बिंटू की कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र द्वारा हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 युवकों को काबू किया है। पुलिस का कहना है कि हत्या दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने की, लेकिन हत्या की प्लानिंग और हत्यारे छात्र को चाकू मुहैया करवाने के मामले में चार अन्य युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि पुलिस ने 5 युवकों को काबू किया है। पकड़े गए युवकों में से दो युवक नाबालिग है। जिस छात्र के द्वारा बिंदु का मर्डर किया गया वह छात्र दसवीं कक्षा का छात्र है और नाबालिग है, लेकिन हत्या की साजिश में कुल 5 युवक शामिल रहे हैं—जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बीती 4 फरवरी को गांव जांडली कला के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बिंटू की आपसी कहासुनी के चलते दसवीं के छात्र ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जिलाधीश ने आदेश जारी कर पंजाबी सभा हस्पताल को बनाया कोविड हस्पताल

कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए फेस मास्क न पहनने वालों के सख्ती से करें चालान : एसडीएम

नहर में आई दरार, सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न

Jeewan Aadhar Editor Desk