हिसार

चौधरीवास टोल पर रैली 9 जनवरी को, ट्रैक्टर मार्च भी करेंगे

10 को भारी संख्या में किसान दिल्ली कूच करेंगे

हिसार,
अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान आज 15वें दिन भी जारी रहा। मैय्यड़ टोल प्लाजा पर शुरु किया गया क्रमिक अनशन आज नौंवें दिन में प्रवेश कर गया। खराब मौसम व ठंडी हवाओं के बीच सभी टोल प्लाजा पर दिन व रात का धरना व पहरा जारी है। सैंकड़ों किसान मुस्तैदी से मोर्चे पर डटे हुए हैं। चौधरीवास टोल पर 9 जनवरी को होने वाली विशाल रैली के लिये आज तीसरे दिन भी किसान सभा की टीमों ने जिले के अनेक गांवों का दौरा करके रैली का निमंत्रण दिया।
जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, राजकुमार ठोलेदार व वजीरसिंह लाडवा के नेतृत्व में किसान नेताओं ने गंगवा, मुकलान, तलवंडी रुक्का तलवंडी बादशाहपुर, बड़वा आदि गांवों का दौरा किया। शमशेर सिंह नम्बरदार ने बताया कि रैली की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रेस सचिव सूबेािसंह बूरा, कृष्ण गावड़, बारुराम मुकलान, रघुबीर गावड़, जयलाल गोरछी व सोमबीर पिलानिया के नेतृत्व में कैमरी, सिंघराण, हरिकोट, मंगाली, चिड़ौद, कालवास, रावतखेड़ा, चारनौेंद, पायला, स्याहड़वा, दुबेटा, भर्री आदि गांवों का दौरा करके रैली का न्यौता दिया गया। बूरा ने अपने संबोधन में कहा कि हर गांव में सरकार के प्रति भारी गुस्सा है और रैली के प्रति भारी उत्साह है। रैली के बाद 10 जनवरी को भारी संख्या में किसान दिल्ली के लिये कूच करेंगे।
टोल प्लाजा चौधरीवास पर किसान आंदोलन के आह्वान पर टोल फ्री धरना आज 15वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता वयोवृद्ध किसान नेता उमेद सिंह पिलानिया ने की। धरने पर बैठे किसानों व मजदूरों को संबोधित करते हुए किसान नेता सुभाष कौशिक व आजाद श्योराण ने बताया कि 9 तारीख को टोल प्लाजा चौधरीवास पर होने वाली किसान-मजदूर रैली की तैयारी मुकम्मल कर ली है। रैली में इलाके के 42 गांव के किसान, मजदूर, युवा, छात्र व महिलाएं भारी संख्या में भाग लेंगी। गांव देवा से युवा किसान नेता कृष्ण चौटाला व मान सिंह के नेतृत्व में 90 ट्रैक्टरों का जत्था रोष मार्च करते हुए चौधरीवास रैली में पहुंचेगा। टोल प्लाजा पर लगातार टोल फ्री के धरने को 24 घंटे चलाने वाले युवा किसान नेता सोमबीर पिलानिया, गुरमेज सिंह सिद्धू व वीरेंद्र बराड़ ने बताया कि रैली के बाद सैंकड़ों किसान मजदूर ट्रैक्टरों में बैठकर झंडे-बैनर लेकर 3-4 किलोमीटर तक रोष मार्च भी निकालेंगे। धरने में बलवंत, अमित, मनदीप, मांगेराम फौजी, रामनिवास बीडीसी, सतवीर बिश्नोई, एडवोकेट अजीत श्योराण, सुनील श्योराण, गोविंद लाल, सुखबीर बिचपड़ी, बलवंत, राकेश, जोगिंद्र, सरवन, अमर सिंह, शिवानी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल, अन्य अध्यापक गण साथ में दर्जनों छात्रों ने भी इस धरने में अपना योगदान दिया।

Related posts

एचएयू के फेकल्टी क्लब में धूमधाम से मनाया दिवाली महोत्सव

आग उगलते सूर्य देव व वोटरों की चुप्पी ने बढ़ाई प्रत्याशियों की टेंशन, लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में नहीं दिख रहा चुनावी जोश

पीएम रैली की सफलता में महिला मोर्चा की अहम जिम्मेवारी : भट्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk