हिसार

आदमपुर में 6 कोरोना सं​क्रमितों की मौत, अस्पताल में शव ​किट, मास्क और सैनिटाइजर तक नहीं

3 आदमपुर के नागरिक अस्पताल में, 2 हिसार के प्राइवेट अस्पताल में व 1 अग्रोहा मेडिकल में था उपचाराधीन

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में अब कोरोना जानलेवा साबित होने लगा है। बुधवार को आदमपुर नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया। संक्रमित मृतकों में आदमपुर गांव की 60 वर्षीय महिला, सदलपुर से 48 वर्षीय युवक व 62 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। इससे पहले राजस्थान की एक महिला ने आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। खतरनाक बात यह है कि अस्पताल में शव के लिए किट तक नहीं है।

आदमपुर के नागरिक अस्पताल में इस समय डाक्टरों की काफी कमी है। यहां नियुक्त कुछ डाक्टर कोरोना की चपेट में है तो कुछ अन्य उपचार के चलते अवकाश पर है। चौकान्ने वाली बात तो ये है कि अस्पताल में मास्क व हैंड सैनिटाइजर तक नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ बुधवार को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल सीसवाल की 55 वर्षीय महिला व मंडी आदमपुर का 49 वर्षीय दुकानदार की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। गुरुवार को हिसार निजी अस्पताल में उपचाराधीन किशनगढ़ की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का संक्रमण के चलते निधन हो गया।

Related posts

शनि देव मन्दिर आर्यनगर बांट रहा गरीबो में खाना

मुनमुन दत्ता व युविका चौधरी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अदालत से अरेस्ट वारंट जारी कराए पुलिस : रजत कलसन

वायदाखिलाफी के विरोध में जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने दिया धरना

Jeewan Aadhar Editor Desk