हिसार

ग्राम सचिव की परीक्षा 9 व 10 जनवरी को, आयुक्त ने बैठक में की तैयारियों की समीक्षा

दो सत्रों में होने वाले परीक्षा के हर सत्र में शामिल होंगे 11 हजार 545 परीक्षार्थी : डीसी

हिसार,
हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा है कि परीक्षा की ड्यूटी बेहद अहम जिम्मेवारी है। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी गंभीरता व मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय से पूर्व अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचे और एचएसएससी के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें।
मंडल आयुक्त चन्द्रशेखर शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में 9 व 10 जनवरी को आयोजित की जाने वाली ग्राम सचिव की परीक्षा की तैयारियों बारे अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ले थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन सुबह व सायं के दो सत्र में किया जाएगा। सुबह सत्र की परीक्षा का आयोजन 10.30 से 12 बजे तक होगा। परीक्षार्थी सुबह 08:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे और 9.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सायंकाल सत्र की परीक्षा का आयोजन 3 से 4.30 बजे तक होगा। परीक्षार्थी दोपहर 1 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे। दो बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि 9 व 10 जनवरी को होने वाली ग्राम सचिव परीक्षा के प्रत्येक सत्र में 11 हजार 545 परिक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जिला में कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए एडीसी अनीश यादव को ओवर ऑल इंचार्ज तथा एसडीएम अश्वीर नैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रो के लिए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सामग्री को खोलने-बंद करने तथा परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि ग्राम सचिव की परीक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता प्रंबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर 850 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में एचएसएससी के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला की और नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा एचएसएससी की ओर से भी प्रतिनिधियों की तैनाती की गई है। ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आयोग की और से विभिन्न दिशा-निर्देशों की प्रतियां दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बिना पहचान पत्र के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं कर सकेगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिये गये निर्देशों के अनुरूप ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में मोबाईल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक डिवाईस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में एसडीएम अश्वीर नैन, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंहाग व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सूरजभान सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

सांसद डा.सुभाष चंद्रा ने ली अधिकारियों की बैठक

मौत ऐसे भी आ जाती है…

Jeewan Aadhar Editor Desk

कालीरावण सड़क हादसे में आदमपुर के जवाहर नगर निवासी युवक की मौत, दूसरा घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk