हिसार,
भारत—आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले दो युवकें को सीआईए की टीम ने हजारों रुपयों की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी सार्वजनिक क्षेत्र पर ही सट्टा खाईवाली का काम कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, सीआईए की टीम ने राजीव नगर में सार्वजनिक क्षेत्र पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में रजत उर्फ गोलू व नितिन को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 71 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया।
वहीं अर्बन इस्टेट पुलिस ने सार्वजनिक क्षेत्र पर सट्टा खाईवाली के आरोप में न्यू माडल आउन एक्सटेंशन निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 470 रुपए की नगदी बरामद की। बाद में आरोपी को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया। उकलाना पुलिस ने गांव प्रभुवाला से सट्टा खाईवाली के आरोप में विरेंद्र को गिरफ्तार कर उससे 1070 रुपए की नगदी बरामद की। बाद में विरेंद्र को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया।