हिसार

​क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली करते 2 गिरफ्तार, 71 हजार की नगदी बरामद

हिसार,
भारत—आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले दो युवकें को सीआईए की टीम ने हजारों रुपयों की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी सार्वजनिक क्षेत्र पर ही सट्टा खाईवाली का काम कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, सीआईए की टीम ने राजीव नगर में सार्वजनिक क्षेत्र पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में रजत उर्फ गोलू व नितिन को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 71 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया।
वहीं अर्बन इस्टेट पुलिस ने सार्वजनिक क्षेत्र पर सट्टा खाईवाली के आरोप में न्यू माडल आउन एक्सटेंशन निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 470 रुपए की नगदी बरामद की। बाद में आरोपी को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया। उकलाना पुलिस ने गांव प्रभुवाला से सट्टा खाईवाली के आरोप में विरेंद्र को गिरफ्तार कर उससे 1070 रुपए की नगदी बरामद की। बाद में विरेंद्र को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

2 करोड़ की लागत से बनेगा कोहली-सीसवाल मार्ग

आदमपुर : घोर कलयुग! बेटे ने की मां की हत्या, कारण जानकार हो जायेंगे हैरान

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशे पर लगाम के लिए ग्रामीण दें पुलिस का साथ : नितिका गहलोत

Jeewan Aadhar Editor Desk