चौधरीवास टोल पर रैली करके टे्रक्टर मार्च निकाला, 13 को हर गांव में पुतला फूकेंगे
हिसार,
अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान आज 16वें दिन भी जारी रहा। चौधरीवास टोल पर आज रैली की गई जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी बदलूराम आर्य, किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, उमेद सिंह पिलानिया ने संयुक्त रुप से की। रैली में किसान आंदोलन को तेज करते हुए आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा घोषित की गई। रैली में सरकार से गुस्साए किसान, मजदूर आदि ने जोरदार नारेबाजी की। महिलाओं व युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष का. फूलसिंह श्योकंद, जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, राजकुमार ठोलेदार, सूबेसिंह बूरा, सुभाष कौशिक आदि ने कहा कि काले कानूनों के विरोध में 13 जनवरी को जिले के हर गांव में पुतला फूंका जाएगा, 18 जनवरी को जिला स्तर पर महिला दिवस मनाया जाएगा, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के शहीदी दिवस पर जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। किसान नेताओं ने घोषणा की कि 26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय पर अपने टे्रक्टरों के साथ प्रदर्शन करेंगे। हिसार में इस दिन जिले भर के किसान अपने ट्रेक्टरों के साथ महाबीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाएंगे। जब तक तीनों काले कानून वापिस नहीं लिये जाते, आंदोलन जारी रहेगा। मंच संचालन सुभाष कौशिक व रामकुमार झिंझरिया ने संयुक्त रुप से किया। किसान रैली में आसपास के हजारों किसानों ने भाग लिया। रैली को का. सुखबीर सिंह, शकुंतला जाखड़, सतबीर पूनिया पूर्व एसडीओ, संदीप धीरणवास, रामकुमार चौधरीवास, सतबीर सरपंच देवां, अनिल मान, रणधीर पनिहार, बारुराम मुकलान, कुरड़ाराम नम्बरदार, कृष्ण गावड़, बलराज बिजला, वजीरसिंह लाडवा रघुबीर गावड़, जयलाल गोरछी व सोमबीर पिलानिया आदि ने संबोधित किया।