हिसार

आदमपुर नागरिक अस्पताल का रास्ता बंद करने से मरीजों को परेशानी

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर नागरिक अस्पताल को बने 40 साल हो गए है। अस्पताल बनने के बाद मुख्य गेट के अलावा मरीजों की सहुलियत के लिए गोपीराम धर्मशाला के पास छोटा गेट छोड़ा गया था ताकि बोगा मंडी, मॉडल टाउन, अनाज मंडी, एडिशनल मंडी व गांव किशनगढ़, खारा बरवाला, सदलपुर, दड़ौली आदि के ग्रामीणों को घूमकर अस्पताल ना जाना पड़े।

एक सप्ताह पहले अस्पताल की एसएमओ डा.स्नेहलता जिंदल ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस रास्ते को बंद करवा दिया। रास्ता बंद होने से अस्पताल आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाज करवाने आ रहे बीमार बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओं को घूमकर अस्पताल जाना पड़ रहा है। इस संबंध में आदमपुर के अनेक भाजपा नेताओं व आरएसएस सदस्यों ने एसएमओ से मिलकर गेट को खुलवाने की मांग की लेकिन बात नही बनी। वहीं मंडी आदमपुर के सरपंच सुभाष अग्रवाल ने पंचायत में प्रस्ताव पारित कर रास्ता खुलवाने की मांग की है ताकि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Related posts

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के पात्रों की सूची अविलंब तैयार की जाए : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में रक्तदान 58 यूनिट रक्त एकत्रित

सामाजिक कार्यकर्ता ने फेसबुक पर मुहिम चला, जलने से घायल हुई बच्ची के लिए जुटाए पैसे