हिसार,
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प योजना के तहत आदमपुर में उपमंडल स्तरीय नागरिक अस्पताल में हुए सराहनीय कार्यों के लिए राज्य स्तर का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। वर्चुअल पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। डॉ. हर्षवर्धन ने सराहनीय कार्य करने के लिए हिसार जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी।
योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्यभर मे कायाकल्प योजना के तहत निरीक्षण करवाया गया था। 70 फीसद से अधिक का बैंच मार्च स्कोर आने पर आदमपुर के नागरिक अस्पताल को यह पुरस्कार दिया गया। भारत सरकार की कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता सुदृढीकरण व बेहतर चिकित्सा सुविधा के मूल्यांकन की दृष्टि से यह पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत अस्पताल में सेनिटेशन एंड हाईजीन वेस्ट मैनेजमेंट, इन्फेक्शन कंट्रोल, स्पार्ट सर्विसेज व हाइजीन प्रमोशन जैसे बिन्दुओं की चैकलिस्ट पर खरा उतरने वाले सरकारी अस्पतालों को व्यवस्थाओं और सुविधाओं के आधार पर मार्किंग प्रदान की जाती है। योजना का मकसद अस्पतालों की आधारभूत सुविधाओं में सुधार करते हुए नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि आदमपुर के नागरिक अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं में सुधार के अलावा मुख्यद्वार, पार्क सहित विभिन्न कार्य किए गए थे। राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने सांसद निधि से विभिन्न कार्यों को पूरा करवाया तथा कई विकास कार्यों को मंजूर करवाया। इसके अलावा प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत भी अस्पताल में अनेक कार्य करवाए गए। इस अवसर पर राज्यसभा सुभाष चंद्रा के कार्यालय से अनिल कुमार, जिला नोडल अधिकारी अनामिका बिश्रोई, एसएमओ डॉ. स्नेहलता, एसएमओ मुकेश, हरप्रीत सिंह तथा स्वर्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।