हिसार

हिसार जिले में अब पोस्टमैन निकला कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
मंगलवार को हिसार जिले में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। 27 वर्षीय युवक दिल्ली से अपना गांव महजद लौटा था। पॉजिटिव युवक पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है। रिपोर्ट के पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस में युव​क को लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंची और उसे वहां भर्ती करवाया गया।

संक्रमित युवक के परिजनों और उसके सम्पर्क में आए लोगों का बुधवार को सैंपल लिए जायेंगे। पूरे महजद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार युवक 26 मई को किसी काम से दिल्ली गया था और 28 मई को वापिस अपने घर लौटा था। 30 मई को उसका सैंपल लिया गया था।

Related posts

स्वच्छता की अहमियत और गरीबों के लिये आवास से जुड़ी योजनाओं से पार्षद हुए रूबरू

भाणा—भोडिया की कार पर पलटी बस, 4 की मौत 1 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

..तो काजला धाम और मल्लापुर को नहीं देंगे पेयजल