हिसार,
मंगलवार को हिसार जिले में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। 27 वर्षीय युवक दिल्ली से अपना गांव महजद लौटा था। पॉजिटिव युवक पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है। रिपोर्ट के पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस में युवक को लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंची और उसे वहां भर्ती करवाया गया।
संक्रमित युवक के परिजनों और उसके सम्पर्क में आए लोगों का बुधवार को सैंपल लिए जायेंगे। पूरे महजद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार युवक 26 मई को किसी काम से दिल्ली गया था और 28 मई को वापिस अपने घर लौटा था। 30 मई को उसका सैंपल लिया गया था।