हिसार

नौकरी में कम होगा तनाव …..

नौकरी में कम होगा तनाव

प्रात: वंदन आपस में करो अभिनंदन
चाय पानी योगा का करो निष्पादन।

कर स्नान लगाओ चंदन
परमात्मा से करो गठबंधन।

ड्यूटी के लिए करो प्रस्थान
समय पर पहुंचो अपने स्थान।

कार्य के प्रति दिखाओ सम्मान
कायम रखो अपना स्वाभिमान।

पद का कभी मत करो अभिमान
पद के अनुरूप निर्धारित होते वेतनमान।

ड्यूटी है सरकारी, पब्लिक को समझो मेहमान
प्यार से बतियाओ, किसी कामत करो अपमान।

फाइल की लाइन ऑफ, या हो लाइन ऑन
फाइलों का समयबद्ध करो निपटान।

समय से पूर्व वापिस मत करो प्रस्थान
हंसते मुस्कुराते पहुंचो अपने मुकाम।

पुष्कर कहे, ऐसे करके देखो काम
सरकारी आदेशों का रखो ध्यान।

दफ्तर में बढ़ेगा प्रभाव
नौकरी में कम होगा तनाव।

पुष्कर दत्त
मो : 9416338524

Related posts

हकृवि का स्थापना दिवस मनाया जायेगा – डॉ. संजीव बालियान होगें मुख्य अतिथि

एटीएम का पासवर्ड पूछकर टीचर दंपति को लगाया 35 हजार का चूना

आदमपुर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर छात्रों में दिखा उल्लास