रतिया,
सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह बैनीवाल ने उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम सोमवार को राजकीय सीनियर सैकेंडरी विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने विभिन्न स्कूलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया और संबधित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और स्कूलों का अवलोकन करते हुए बच्चों से समस्याओं के बारे में क्लास में चर्चा की। एसडीएम ने अध्यापकों से कहा कि बच्चों को कभी कमजोर न कहें क्योंकि इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सक्षम योजना के तहत बच्चों कि स्थिति में सुधार लाने के लिए अध्यापक पूरी मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ाएं, ताकि बोर्ड की परीक्षा में बच्चें बेहतर प्रदर्शन कर सके। एसडीएम ने कहा कि जो अध्यापक सक्षम योजना के तहत निर्धारित मापदंड पूरा नहीं कर रहें हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर विद्यालयों के स्टाफ सदस्य और बच्चे भी मौजूद रहे।